घुस लेते बीडीओ पकड़ाया ।

THE NEWS FRAME

पलामू : हरीगंज के BDO रंगे हाथ घुस लेते गिरफ्तार किये गए। BDO जागो महतो कूप निर्माण के संबंध में संतोष यादव से 7 हजार का रिश्वत लेते एसीबी टीम के सामने पकड़ाए। 

बात दें कि संतोष यादव ने कूप निर्माण के लिए जागो महतो से कहा था जिसके एवज में BDO जागो महतो ने 7000 रुपये रिश्वत की पेशकश की थी। संतोष यादव ने रिश्वत देने की बात स्वीकार कर ली और ACB टीम को सूचित कर दिया। फिर होना क्या था । ACB टीम के सामने ही घुस लेते पकड़ाए BDO बाबू और अब गए जेल।

Leave a Comment