घर वापस लौटने पर झारखंड ग्रामीण बालक एवं बालिका जूनियर फुटबॉल टीम का टाटानगर रेलवे स्टेशन पर जोरदार तरीके से स्वागत

THE NEWS FRAME

खेल समाचार : सीनियर एवं जूनियर सभी वर्गो में जीत हासिल कर घर वापस लौटने पर झारखंड ग्रामीण बालक एवं बालिका जूनियर फुटबॉल टीम का टाटानगर रेलवे स्टेशन पर जोरदार तरीके से स्वागत किया गया।

जूनियर टीम में अधिकतर आदित्यपुर क्षेत्र के खिलाड़ियों का हुआ था चयन।

अपार हर्ष के साथ सूचित किया जा रहा है कि बिहार ग्रामीण फुटबाल संघ एवं भारतीय ग्रामीण फुटबॉल महासंघ के संयुक्त तत्वावधान में चर्तुथ राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 4 से 6 नवंबर तक कालचक्र फुटबॉल मैदान बोधगया, बिहार में किया गया, जिसमे जूनियर– सीनियर सभी वर्गो में झारखंड नेशनल बालक एवं बालिका टीम विजयी रही।

झारखंड सीनियर बालक टीम ने फाइनल में बिहार को पेनाल्टी शूटआउट में 3–1 से हराया वही बालक जूनियर टीम ने बिहार को 1–0 हराया। 

बालक जूनियर टीम के कप्तान को उनकी बेहतरीन गोलकीपिंग के लिए सर्वश्रेष्ठ टूर्नामेंट ऑफ द प्लेयर चुना गया।

बालिका जूनियर वर्ग में झारखंड की जूनियर बालिका टीम का पहला मुकाबला बिहार से हुआ था,जिसमें उन्होंने बिहार को 3-0 गोल से हराया।दूसरे मुकाबले में यूपी को 2-0 गोल से,तीसरे मुकाबले में छतीसगढ़ को 7-0 गोल से एवं इसके बाद फाइनल में ओडिसा को 3-0 गोल से परास्त कर खिताब पर कब्जा जमाया।

विजेता टीम इस प्रकार है–

बालक वर्ग 

क्रिश (कप्तान), रंजीत पोद्दार, मुकेश ठाकुर, गोल्डी मांझी, मनसा टुडू, सुखदेव पारया, राजा देवगम, राम लाल बोदरा, सागेन हांसदा, भोला कांत झा, पीयूष कुमार, आकाश हेमब्रम, धर्मेंद्र सिंह मुंडा, आकाश मेलगंडी।

बालिका वर्ग

झोंटी मांझी, मोंटी मांझी, आशा कुमारी मुंडा, उषा कुमारी मुंडा, सुरभि महाली, लक्ष्मी, पूजा, तम्मना, सुमन, चांद ,छोटी और मुस्कान कुमारी शामिल है।

इस मौके पर आदित्यपुर के समाजसेवी विष्णु देव गिरी, पप्पू मुखी, नारायण गिरी व अन्य साथियो ने सभी खिलाड़ियों, कोच– दीपक कुमार व मैनेजर लखिंदर कलुंडिया को फूल माला पहना कर पूर्ण जोर स्वागत किया एवं इसी प्रकार भविष्य में आगे भी जीत हासिल करने की शुभकामनाएं दीं।

टीम के मुख्य कोच दीपक कुमार ने घातक रणनीति तैयार कर टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाने में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभायी। यह जानकारी सरायकेला खरसावां जिला ग्रामीण फुटबॉल संघ के सेक्रेटरी दीपक कुमार ने दी।

Leave a Comment