घर में सो रही 6 महीने की बच्ची कों कुत्ते ने नोच-नोचकर मार डाला

मनोहरपुर (Jay Kumar) : झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले के मनोहरपुर से हृदय विदारक घटना सामने आई है. जहां घर में अकेली सो रही एक 6 महीने की बच्ची पर कुत्ते ने हमला कर दिया और नोच-नोचकर मार डाला. इस घटना से इलाके के लोग दहशत में आ गए हैं.रविवार सुबह मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम गोपीपुर बांध टोला में घटी है. जिस वक्त कुत्ता घर में घुसा उस वक्त बच्ची घर में अकेली थी.

जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह बच्ची की पिता अजय घर में उसे सुलाकर काम से बाहर चले गए थे.और रीतिका को कमरे में जमीन पर लिटकार उसकी माँ बिनीता पीछे बरामदे में काम कर रही थी. इसी दौरान घर के एक कुत्ता घुस गया और उसने घर में सोई बच्ची पर हमला कर दिया. जिससे बच्ची घायल हो गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें : जिलाधिकारी सह उपायुक्त ने घाटशिला स्थित आवासीय विद्यालय का किया औचक निरीक्षण, व्यवस्था पर जताई नाराजगी, प्राचार्य व वार्डन को जारी किया कारण बताओ नोटिस, 7 दिनों में सुधार लाने का निर्देश

Leave a Comment