घर में घुसकर जेवर और पैसों की चोरी करने वाला आरोपी गया जेल।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

बागबेड़ा थाना अंतर्गत ट्रैफिक कॉलोनी पानी टंकी के पास रहने वाली  नेहा कुमारी, उम्र करीब 21 वर्ष, पति अजय कुमार साव के घर चोरी की वारदात हुई। जिसमें चोर ने घर के जेवर और पैसों की कर ली थी चोरी।

दिनाँक 10 जून 2023 को नेहा कुमारी ने बागबेड़ा थाना में चोरी की  प्राथमिकी दर्ज कराई। जिसमें उसने बताया की इस चोरी को अंजाम किसी रोहित कुमार यादव ने दिया है। जो ट्रैफिक कॉलोनी, पानी टंकी के पास ही रहता है। 

पुलिस द्वारा छानबीन करने पर पाया की अभियुक्त बागबेड़ा, ट्रैफिक कॉलोनी, पानी टंकी के पास का ही है। जिसका नाम रोहित कुमार यादव उम्र करीब 28 वर्ष पिता राजु यादव है। 

अनुसंधान के क्रम में प्राथमिकी अभियुक्त रोहित कुमार यादव के स्वीकारोक्ति के आधार पर एक जोड़ा सोने का कान बाली, एक चाँदी  का मंगल सूत्र, एक चाँदी  का कमर में पहनने वाला कमर चाभी, एक चाँदी  का एक बाला, एक चाँदी का चैन और 1200 रूपये  बरामद कर विधिवत ज़ब्त किया गया तथा प्राथमिकी अभियुक्त रोहित कुमार यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। 

Leave a Comment