घर बनाने के लिए मिलेगा 2 लाख रूपये और शौचालय बनाने के लिए सहयोग राशि। आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देशानुसार अबुआ आवास योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर उप विकास आयुक्त ने जनप्रतिनिधियों, बीडीओ के साथ किया बैठक। 

अबुआ आवास योजना के लिए आगामी 24 नवम्बर से 26 दिसंबर तक आयोजित पंचायत स्तरीय शिविर में ज्यादा से ज्यादा आवेदन आये इसे लेकर जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिले के सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों के साथ ऑनलाइन बैठक की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त ने लाभुक का चयन/ PWL सूची/ योजना अंतर्गत किस्त भुगतान/ आवास निर्माण इत्यादि की जानकारी दी।  उन्होंने निर्देश दिया कि आगामी 24 नवंबर से 26 दिसंबर तक आयोजित होने वाले “आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम में अबुआ आवास योजना का लाभ लेने वाले लाभुकों का आवेदन शत प्रतिशत प्राप्त किया जाए। साथ ही उन्होंने सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे इस योजना को सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएं। उन्होंने निर्देश दिया कि इस योजना का लाभ सभी पात्र परिवारों को मिलना सुनिश्चित किया जाए।

क्या है अबुआ आवास योजना

झारखंड सरकार द्वारा गृहविहीन या कच्चे घरों में रह रहे गरीब लोगों को पक्का घर उपलब्ध कराने हेतु राज्य संपोषित योजना के रूप में “अबुआ आवास योजना” (AAY) शुरू किया गया है। राज्य का कोई भी अहर्ताधारी नागरिक पक्का आवास से वंचित नहीं रहे इस दिशा में राज्य सरकार द्वारा यह महत्वपूर्ण पहल की गयी है। आगामी 24 नवम्बर से 26 दिसंबर तक सभी प्रखण्डों में आयोजित होने जा रहे पंचायत स्तरीय शिविर के माध्यम से लाभुक अपना आवेदन जमा कर इस योजना का लाभ ले सकते हैं।  

योजना की मुख्य विशेषताएं-

• यह योजना 100 प्रतिशत राज्य सरकार सम्पोषित योजना है।

• AAY अन्तर्गत स्थानीय सामग्री तथा डिजाइन का उपयोग करते हुए तीन कमरे के आवास का निर्माण न्यूनतम 31 वर्ग मीटर मे किया जाएगा, जिसमें स्वच्छ रसोईघर भी शामिल है। 

• AAY घरों को अनिवार्य रूप से परिवार की महिलाओं के नाम पर पंजीकृत किया जाएगा। महिला की मृत्यु या अनुपस्थिति की स्थिति में, परिवार के मुखिया के नाम पर आवास पंजीकृत किया जा सकता है।

• प्रति यूनिट आवास की सहायता राशि 4 किश्तों में कुल 2.00 लाख रूपए होगी।

• स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण (SBM) या किसी अन्य समर्पित स्रोत के साथ अभिसरण के माध्यम से शौचालय निर्माण के लिए सहायता दिये जाने का प्रावधान है।

• घर के निर्माण के लिए यूनिट सहायता राशि के अलावा मनरेगा के तहत अधिकतम 95 मानव दिवस अकुशल मजदूरी भुगतान करने का प्रावधान है।

अबुआ आवास योजना के लिए आवेदन हेतु जरूरी दस्तावेज

• मनरेगा जॉब कार्ड की छायाप्रति

• आवेदनकर्ता के आधार कार्ड की छायाप्रति

• आवेदनकर्ता के वर्तमान में चलंत बैंक पासबुक की छायाप्रति

• पारिवारिक विवरणी

• आवेदनकर्ता का वर्तमान में चलंत मोबाइल नंबर

Leave a Comment