घर-घर पाइपलाइन एवं नया कनेक्शन द्वारा पेयजल आपूर्ति को लेकर आदित्यपुर निवासियों ने दिया ज्ञापन

आदित्यपुर: आज दिनांक 8 जुलाई 2024 दिन सोमवार को नगर निगम आदित्यपुर के आयुक्त माननीय श्री रवि प्रकाश जी को आदित्यपुर सिटीजन फोरम के प्रतिनिधि मंडल द्वारा घर-घर पाइपलाइन नया कनेक्शन द्वारा पेयजल आपूर्ति करने के संबंध में ज्ञापन दिया गया।

ज्ञापन में निम्नलिखित मांग थे:
1. घर-घर में किए गए नए कनेक्शन के द्वारा पेयजल आपूर्ति किया जाए।
2. सभी पेयजल उपभोक्ताओं को जल्द से जल्द पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
3. पूर्व की तरह फिल्टर वॉटर सप्लाई किया जाए।
4. जहां पानी की प्रेशर कम हो वहां बूस्टर का इस्तेमाल किया जाए।
5. Social Media का महत्व को समझते हुए पेयजल विभाग से संबंधित एक व्हाट्सएप ग्रुप का निर्माण विभाग के जिम्मेदार पदाधिकारी व कर्मियों, जन प्रतिनिधियों और जनता को लेकर किया जाय। जहां समस्यायों को रखा जा सके।

उपरोक्त मांगों पर गंभीरता से संज्ञान लेने की बात करते हुए उन्होंने आश्वासन दिया कि यथासंभव प्रयास हम लोग करेंगे क्योंकि मैं अभी-अभी नया आया हूं और आते ही हमने सारी विषयों पर विचार किया है पानी की समस्या को गंभीरता से लिया है जिस कारण से टोल फ्री नंबर भी जारी की गई है टोल फ्री नंबर से सप्लाई पानी के अलावा भी पानी की अनुपलब्धता होने पर टैंकर द्वारा या बोरिंग कराकर तत्काल समस्या का निदान किया जाएगा।

WTP के विषय में नगर आयुक्त ने कहा, “वर्तमान हालात को देखकर यही लगता है कि देर से 2 वर्ष और लगा सकते हैं जिसे जल्द से जल्द करवाने की हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी। साथ ही दिए गए एजेंसी के ऊपर हम सख्ती से पेश आ रहे हैं ताकि वर्तमान व्यवस्था में भी पानी सबको उपलब्ध हो सके।”

ज्ञापन सौपने में आदित्यपुर के विभिन्न क्षेत्रों से प्रतिनिधिगण थे : मौसमी मित्रा, मालती देवी, शिला देवी, वंदना झा, रीता देवी, अंजना भारती, मृत्युंजय उपाध्याय, अजीत सिंह, मुन्ना तिवारी, संतोष कुमार यादव, गुलाबो देवी, राधा झा, मंजुला सिंह एवं विष्णु देवगिरी।

Leave a Comment