घर घर कचरा उठाव से हर एक घर को जोड़ा जाएगा।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के उप्रशासक पीयूष सिन्हा ने शहर में चल रहे साफ सफाई व्यवस्था की समीक्षा बैठक की, यह बैठक घर-घर कचरा उठाओ कार्य में लगे पर्यवेक्षक, चालक एवं संवेदक के साथ अक्षेस कार्यालय के सभागार में आहूत की गई। बैठक घर-घर कचरा उठाओ सुविधा को और बेहतर बनाने एवं शहर के हर एक क्षेत्र तक सुविधा पहुंचने के उद्देश्य से की गई। 

उप्रशासक ने पर्यवेक्षकों को अपने-अपने क्षेत्र में प्रत्येक घर को घर-घर कचरा उठाव सुविधा से जोड़ने के लिए कहा एवं नियमित समय से कचरा उठाव हेतु गाड़ी क्षेत्र में भेजने पर जोर दिया। उन्होंने कहा सुविधा को और बेहतर बनाते हुए हर एक घर को घर-घर कचरा उठाओ गाड़ी से जोड़ना होगा ताकि कोई भी व्यक्ति सड़क या नाली मे कचरा ना फेके। प्रथम चरण में उन व्यक्तियों को जो कचरा सड़क किनारे या नाली में फेंक रहे हैं, उन्हें समझाया जाएगा उन्हें सुविधा से जोड़ने की कोशिश की जाएगी। उसके बाद भी अगर कोई सुविधा से नहीं जुड़ते हैं तो उनकी सूची तैयार कर उन पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना भी लगाया जाएगा। 

पर्यवेक्षकों ने बैठक में अवगत कराया की उलियान मेन रोड एवम जोजोबेरा में कुछ अपार्टमेंट वाले गाड़ी में कचरा ना देकर सड़क किनारे कचरा फेंकते हैं, उप्रशासक ने उनकी सूची तैयार करने का निर्देश दिया। बैठक में वाहन चालक एवं पर्यवेक्षकों से क्षेत्र में कार्य करते हुए आने वाले परेशानियों के बारे में जाना गया एवं विशेष पदाधिकारी मुकेश कुमार को संज्ञान लेने का आदेश उप प्रशासक ने दिया, उन्होंने विशेष पदाधिकारी अजीत कुमार को स्वयं सहायता समूह के द्वारा लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया, उन्होंने कहा लोगों को सुविधा से जोड़ना हमारी पहली प्राथमिकता होगी अगर इसमें कोई सहयोग नहीं करेंगे तो फिर कार्रवाई की जाएगी।

आयोजित होगा सफाईमित्र सुरक्षा शिविर

स्वच्छता के कार्य में लगे पर्यवेक्षकों, चालकों एवं सफाई कर्मियों का आयुष्मान कार्ड एवं श्रम कार्ड बनाने के लिए विशेष सफाईमित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन करने का निर्देश नगर प्रबंधक क्रिस्टीना कच्छप को दिया गया। इस शिविर में सफाई मित्रों की स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था की जाएगी।

Leave a Comment