घर के मुखिया दादी के देहांत होने के उपरांत परिवार वालों को सहयोग देने का लिया निर्णय।

नता सेवा समिति के टेल्को मंडल उपाध्यक्ष आसिफ खान के दादी का देहांत कुछ दिन पहले हो चुका था ।  जिसकी जानकारी जनता सेवा समिति के संरक्षक मनोज मांझी को दी गई । वे अपने सदस्यों के साथ मिलकर आशिफ खान के घर टेल्को पहुंचे ।  पहुंचते ही परिवार के सदस्यों से मिलकर उन्हें सांत्वना दिया और ढांढस बांधते हुए परिवार में किसी भी तरह की समस्या अथवा जरूरत होने पर तत्काल खबर देने को कहा है।  

THE NEWS FRAME

मनोज मांझी के साथ जनता सेवा समिति के जिला अध्यक्ष रवि मांझी, उपाध्यक्ष चंदन सिंह अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं में अनिल मौर्य, राकेश ठाकुर, गुरमीत सिंह, मनप्रीत सिंह, आशीष, रौनक सिंह, रितेश कुमार उपस्थित हुए।    

Leave a Comment