ग्रीन वैली अखाड़ा नंबर 4 में अखाड़ा कंपटीशन का हुआ आयोजन। रोड नंबर 14 नौजवान अखाड़ा ने जीता पहला पुरस्कार।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : शनिवार 13 अगस्त 2022

ग्रीन वैली में आयोजन करवाया गया अखाड़ा कंपटीशन में ज़ाकिरनगर रोड नंबर 14 के  नौजवान अखाड़ा ने अखाड़ा  कंपटीशन जीता। इस अखाड़ा कंपटीशन में 4 अखाड़ों ने हिस्सा लिया था जिसमे बावन गोदा  चौक अखाड़ा, बागान शाही अखाड़ा, हुसैनी अखाड़ा, नौजवान अखाड़ा शामिल थे। और इन चारों में से नौजवान अखाड़ा ने शील्ड हासिल किया। इनके साथ मौजूद कई लोगों में से अरबाज खान, शाहरूख खान,  फराज़ खान, मोहम्मद परवेज़, मोहम्मद अदनान शामिल थे। और लाइसेंसी मोहम्मद जियाउद्दीन खान के नायतृत में लड़कों ने खेल का मौजारा किया।

इस जीत पर आज़ाद नगर थाना शांति समिति के सचिव मुख्तार आलम खान ने नौजवान अखाड़ा के सारे प्रतिभागियों को ढेर सारी शुभकामनाएं दीं और और उन्हें डिसिप्लिन में रह कर खेलने के लिए और हर अखाड़ों का नाम रौशन करने के लिए ढेर सारी बधाईयां दी। मौजूदा सारे ही अखाड़ों ने काफी उम्दा प्रदर्शन दिया और सभी ने काफी मेहनत और लगन के साथ तौयार की थी। यह कारक्रम जो हर साल ऑर्गनाइज करवाया जाता हैं और इसी जोश के साथ लोग इसके भागीदार बनते हैं।

डिजिटल क्रांति की ओर बढ़ें, दे अपने बच्चों को फ्यूचर एडुकेशन IQS के संग।

THE NEWS FRAME
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
या हमें सम्पर्क करें – +91 94709 63921 

Leave a Comment