ग्राम लांजी में छः माह पूर्व से ट्रांसफाॅर्मर खराब, ग्रामीणों अंधेरे में रहने पर मजबूर : विजय सामाड

चक्रधरपुर ( जय कुमार ): चक्रधरपुर प्रखंड अंतर्गत होयोहातु पंचायत के ग्राम लांजी मुण्डा टोला में छः माह पूर्व से 25 केवीए ट्रांसफाॅर्मर खराब होने का सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने कांग्रेस पूर्व प्रत्याशी सह 20 सुत्री सदस्य विजय सिंह सामाड को जानकारी दिया। और उन्होंने यहा भी कहा हमलोग पहाड़ के ऊपर में लांजी ग्राम स्थित है ऐसा जगह में कई महीनों से अंधेरे में रहना नामुमकिन है छः माह से विभाग के पदाधिकारी खराब ट्रांसफाॅर्मर के बारे में जायजा लेकर खराब के बदले नये उपलब्ध करना जरूरी नहीं समझा। तदुपरांत श्री सामाड ने ग्रामीणों को विधुत विभाग के पदाधिकारी को खराब ट्रांसफाॅर्मर के बदले नये ट्रांसफाॅर्मर उपलब्ध कराने को लेकर लिखित आवेदन बहुत जल्द देकर बिजली समस्या को समाधान कराया। जाएगा।

Leave a Comment