ग्राम पंचायत बोंटा में सबर एवं आदिम जनजाति कैम्प का विशेष शिविर का आयोजन किया गया।

THE NEWS FRAME


JAMSHEDPUR : मंगलवार 07 फरवरी, 2023   

बोड़ाम प्रखण्ड के ग्राम पंचायत बोंटा में सबर एवं आदिम जनजाति कैम्प का विशेष शिविर का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत बोंटा में विभिन्न विभागों के पदाधिकारी/कर्मी द्वारा अपना विभाग में चल रहे जनकल्याणकारी योजना के बारे में उपस्थित सबर तथा आदिम जनजातियों को विस्तृत जानकारी दी गई। कैम्प में सबर तथा आदिम जनजातियों को अपना काजगात के साथ संबंधित विभाग में सम्पर्क कर सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया गया। 

आज के सबर कैम्प में प्राप्त आवेदन हुए जो निम्न प्रकार है। आधार कार्ड 06 आवेदन प्राप्त किया गया। आधार कार्ड आपडेट 07 आवेदन प्राप्त किया गया। हेल्थ चेकआप 22 लोगों ने लाभ प्र्राप्त किया गया। एचबी टेस्ट 04 लाभुको के द्वारा लाभ प्राप्त किया गया। झारखण्ड राज्य ग्रामीण बैंक एकाउन्ट 03 लाभुकों के द्वारा आवेदन प्राप्त किया गया। एपीवाई कार्ड 01 लाभुकों के द्वारा आवेदन प्राप्त किया गया। 

THE NEWS FRAME

बैंक ऑफ़  इंडिया बोड़ाम शाखा द्वारा 05 लाभुकों का बैंक खाता खुला गया। बाल विकास विभाग द्वारा 26 लाभुकों के बीच एनएससी कार्ड वितरण किया गया। सावित्री बाई फुले 01 लाभुकों के द्वारा आवेदन प्राप्त किया गया। आपूर्ति विभाग के नया राशन कार्ड 08 लाभुकों का आवेदन प्राप्त किया गया। मनरेगा के तहत 06 लाभुकों का नया जाॅब कार्ड प्राप्त किया गया। आदिम जनजाति पेंशन योजना 02 लाभुकों का प्राप्त किया गया। 15 वें वित आयोग (स्ट्रीट लाईट योजना) 08 योजना प्रस्ताव लिया गया। 

इस सबर कैम्प में  में अनुभाजन पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर, अचंल अधिकारी-सह-बाल विकास परियोजना पदाधिकारी बोड़ाम, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, महिला पर्यवेक्षिका, प्रखण्ड समन्वयक, पंचायत राज, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता 15 वें वित आयोग, ग्राम पंचायत मुखिया, पंचायत सचिव, जन सेवक, ग्रामीण बैंक के कर्मचारी/बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारी, सेविका तथा सहायिका, आपूर्ति विभाग के डिलर, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रतिनिधि आज के सबर कैम्प में शामिल हुए।

Leave a Comment