ग्रामीण विकास विभाग के अनुसमर्थन मिशन दल द्वारा जिला के गोलमुरी सह जुगसलाई प्रखंड में मनरेगा योजना के तहत सिंचाई कूप, बिरसा हरित ग्राम योजना, पशु शेड, वीर शहीद पोटो हो खेल मैदान, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण एवं अमृत सरोवर का निरीक्षण बेलाजुड़ी पंचायत एवं दलदली पंचायत में किया गया।

THE NEWS FRAME

JAMSHEDPUR : मंगलवार 17 जनवरी, 2023 

ग्रामीण विकास विभाग के अनुसमर्थन मिशन दल द्वारा जिला के गोलमुरी सह जुगसलाई प्रखंड में मनरेगा योजना के तहत सिंचाई कूप, बिरसा हरित ग्राम योजना, पशु शेड, वीर शहीद पोटो हो खेल मैदान, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण एवं अमृत सरोवर का निरीक्षण बेलाजुड़ी पंचायत एवं दलदली पंचायत में किया गया। साथ ही योजनाओं का अभिलेख एवं 7 रजिस्टर का अवलोकन किया गया।

THE NEWS FRAME

मिशन दल में ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त सचिव अरुण कुमार सिंह, एसओ मुदस्सर इमाम एवं कुणाल कुमार शामिल थे। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी गोलमुरी सह जुगसलाई, परियोजना पदाधिकारी डीआरडीए , सहायक परियोजना पदाधिकारी डीआरडीए, जिला समन्वयक प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, कनीय अभियंता, सहायक अभियंता मनरेगा, ग्राम रोजगार सेवक एवं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा उपस्थित थे। अनुसमर्थन मिशन दल द्वारा बेलाजुड़ी पंचायत में सखी मंडल सदस्यों से भी योजना के लाभ के संबंध में वार्ता की गई।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment