गौ संवर्धन एवं संरक्षण में मोनी बाबा गौशाला बेहतरीन कार्य कर रही है -जवाहर सिंह बेढम

तिजारा, राजस्थान ( मुकेश कुमार शर्मा) : तिजारा क्षेत्र में स्थित श्री मोनी बाबा गौशाला एवं आश्रम सूरजमुखी में गोपालन राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने गौवंशो को मीठा दलिया खिलाकर गौ पूजन किया। गौशाला का निरीक्षण कर कमेटी की बैठक और गौशाला की योजनाओं एवं प्रगति की समीक्षा की बेढम ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल पर पर्यांवरण को स्वच्छ और हरित राजस्थान की संकल्पना को साकार बनाने के लिए गोशाला में एक पेड़ गौ माता के नाम पर लगाया।बेढम ने गौवंश संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए योजना बनाने के लिए गौशाला कमेटी की तारीफ की।

गौशाला कमेटी ने मंत्री बेढम का गौमाता की मुर्ति देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष तेजपाल नागर, उपाध्यक्ष बने सिंह भिदुडी, सचिव देशपाल यादव, कमल गुर्जर, विरेन्द्र सैनी, यशपाल आचार्य, रतिराम सरपंच, सुरेन्द्र भिदुडी, सुरेश गुप्ता, विक्रम गुर्जर, नरेन्द्र पटेल, कमल यादव, अनिल दहिया, मुलचंद चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। स्वागत कार्यक्रम का संचालन देशपाल यादव ने किया।

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

यह भी पढ़ें : कार्यकर्ताओं ने मनाया डॉ. अजय कुमार का जन्मदिन, कई कार्यक्रम आयोजित।

Leave a Comment