गौ तस्करी की विशेष खबर।

THE NEWS FRAME

सरिया  |   झारखण्ड 

सरिया थाना के प्रभारी ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग के दौरान गौ तस्करी के सभी 11 वाहनों के चालक से गहन पूछताछ से चालकों द्वारा काबुल किया गया की सभी मवेशी को बंगाल ले जाया जा रहा था, जबकि 25 गायों की मौत वाहन में हो जाने की भी पुष्टि हुई, सभी तरह के जांचोपरांत अंततः सभी ग्यारह चालकों को गिरीडीह जेल भेज दिया है तथा जप्त गायों को किसी गौशाला भेजे जाने की बात भी सामने आ रही है, ताकि जीवित मवेशियों की अच्छी तरह से देख भाल हो सके। 

इसे पढ़ें : 

गौवंश तस्करी का भंडाफोड़ – सरिया पुलिस की बड़ी उपलब्धि।

Leave a Comment