गौवंश तस्करी का भंडाफोड़ – सरिया पुलिस की बड़ी उपलब्धि।

THE NEWS FRAME

सरिया   |   झारखण्ड 

सरिया अनुमंडल छेत्र में, कल रात एक गुप्त सूचना के आधार पर सरिया थाना के प्रभारी अनीस पांडेय के द्वारा तत्परता दिखाते हुए रात के करीब 1:30 से 2:00 बजे के बीच तक लगभग 100की संख्या में गौवंश को जप्त कर लिया गया। आगे बताते चलें की सरिया थाने में लगभग एक लंबे अरसे बाद, इस काम को एक नए पदस्थापित प्रभारी अनीश पांडेय के द्वारा किया गया। जबकि गाय की तस्करी सरिया के लिए कोई नई बात नहीं है। लेकिन कोई भी पदाधिकारी के द्वारा आज तक ये कदम नहीं उठाया गया था। 

सरिया थाना प्रभारी अनीश पांडेय के कथनानुसार गुप्त सूचना के आधार पर रात को करीब दो बजे सरिया थाना के सामने मेन रोड पर चेकिंग लगाया गया। चेकिंग के दौरान और प्रशासन की सक्रियता द्वारा लगभग दस छोटी-बड़ी गाड़ियों में गौवंश ले जा रहे तस्करों को पकड़ लिया गया। ये सभी गाड़ियों में एक बड़ी कंटेनर है जिसमें गौवंशों को लादा गया था। इस तस्करी में चार से पांच ट्रक तथा लगभग पांच पिक अप भी शामिल है। फिलहाल सभी गायों को स्थानीय थाना में सुरक्षित रखा गया है और तस्करों से लगातार पूछताछ जारी है। 

Leave a Comment