Jamshedpur : रविवार 5 सितंबर, 2021
जिसमे वहाँ की जनता ने नारियल फोड़ कर दूसरे पार्ट का उदघाटन किया। आज गोविंदपुर की जनता ने डिस्पेंसरी रोड से राम मंदिर के टूटे रोड बनाने का संकल्प लिया। पहले खेप में 100 फीट रोड़ का मरम्त कराया। आज फिर 113 फीट रोड बनवाया। ये किसी के निजी फंड से नहीं बल्की गोविंदपुर की जनता के सहयोग से बन रहा है।
मालूम हो की सड़क के लिए यहाँ की जनता ने डीसी, संसद, विधायक, सबको ज्ञान सौपा लेकिन आस्वासन मिला था। रोड मरमति कराने का कार्य मगर नही हुआ तो लोगो ने खुद जनता के सहयोग से सड़क मरमति का काम शुरू कर दिया ।
आज शुभारम्भ में बीडी राय, राम कुमार, राजेंद्र कुमार सिंह, अनुराग वर्मा (रमावती वेलफेयर फाउंडेशन), सोनू सिंह, जलविंद्र सिंह, मंटू शुक्ला, अमित मिश्रा, बिशा, राजीव सिंह, अरुण यादव, बाबू साहेब, ब्रजेश, रणधीर कुमार सिंह, रामेंद्र प्रताप सिंह, कमलेश सिंह, कंचन पांडे, अजय सिंह, धर्मेंद्र सिंह, मनोज भगत, प्रमोद सिंह मौजूद थे।