गोविंद विद्यालय में संस्थापक दिवस पर पहुंचे ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के सदस्य।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

दिनांक 29 अगस्त 2023 को गोविंद विद्यालय तामोलिया के प्रेक्षागृह में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी संस्थापक दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें  शिक्षक – शिक्षिकाओं  द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, संस्थापक दिवस पर विद्यालय के संस्थापक निदेशक डॉ ब्रह्मदत्त शर्मा जी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं दी गई।

इस मौके पर मुख्य रूप से सामाजिक संस्था ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के प्रेसिडेंट मतीनुल हक अंसारी, सचिव मुख्तार आलम खान, सदस्य सैयद आसिफ और मोइउद्दीन अंसारी शामिल हुए। उन्होंने विद्यालय के संस्थापक एवं निदेशक डॉ ब्रह्मदत्त शर्मा जी के जन्मदिन पर उन्हें खूब सारी बधाइयाँ देते हुए विद्यालय प्रबंधन की खूब तारीफ की। 

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या सुश्री कृष्णा मोदक ने भी  सुंदर भाषण दिया, जिसमें उन्होंने निदेशक महोदय डॉ.बी.डी शर्मा को संस्थापक दिवस और जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनकी लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। इस अवसर पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीयों को निदेशक महोदय ने साड़ी और पेंट का कपड़ा उपहार के रूप में प्रदान किया।

इस कार्यक्रम का स्वागत भाषण एक्टिविटी इंचार्ज नौशाद रजिया  ने दिया और धन्यवाद ज्ञापन शिक्षिका शबाना परवीन ने दिया।

इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक महोदय डॉ० ब्रह्मदत्त शर्मा एवं उनकी पत्नी रुक्मणी शर्मा,  सचिव अभिषेक शर्मा, प्रधानाचार्या सुश्री कृष्णा मोदक, पी आर ओ राजेश शर्मा एवं उनकी पत्नी संगीता शर्मा, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की प्रशासिका झरना दास, प्रधानाचार्या चरणजीत कौर, हिंदी मीडियम की  प्रधानाचार्या सुनीता त्रिपाठी, गुरुनानक विद्यालय की पूर्व प्रधानाचार्या सुखविंदर कौर एवं अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा गणमान्य अतिथिगण उपस्थित थे।

Leave a Comment