गोविंद विद्यालय तमोलिया में सी.बी.एस.ई द्वारा प्रशिक्षण कार्यशाला का किया गया आयोजन।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

गोविंद विद्यालय तमोलिया में आज दिनांक 02-09-2023 सी.बी.एस.ई द्वारा Capacity Building Programme “STRESS MANAGEMENT” पर कार्यशाला का आयोजन किया गयाI जिसमे सी.बी.एस.ई स्कूलों के शिक्षक- शिक्षिकाओ में जुस्को स्कूल कदमा के 16, काशीडीह हाई स्कूल साकची के 9, आर.ऍम.सी.एच खुटाडीह सोनारी के 5, मधुसूदन पब्लिक स्कूल  आसनतलिया,चक्रधरपुर के 26  के शिक्षक- शिक्षिकाओ  ने  प्रशिक्षण लिया। 

सी.बी.एस.ई द्वारा भेजे गये प्रशिक्षक संत नन्दलाल स्मृति मंदिर, घाटशिला के शिक्षक अनूप कुमार पटनायक एवं केरला पब्लिक स्कूल बर्मामाइन्स के शिक्षक सुभोदीप सरकार ने बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारियां दी। 

THE NEWS FRAME

सर्वप्रथम विद्यालय के सचिव अभिषेक शर्मा, प्राचार्या कृष्णा मोदक, हेड ऑफ़ एच.ओ.डी नौशाद रज़िया, एस.टी.एन.सी लोकेश कुमार गौतम एवं मुख्य प्रशिक्षक अनूप कुमार पटनायक तथा सुभोदीप सरकार ने दीप प्रज्वलित कर कार्याशाला  का शुभारंभ किया। कार्याशाला प्रातः 9:00 बजे से आरंभ हुई एवं शाम 4:30 बजे समापन हुआ अपराह्न 1:30 से 2:30 तक भोजनावकाश के लिए समय दिया गया। 

पहले सत्र को अनूप कुमार पटनायक ने संबोधित किया एवं दुसरे सत्र को सुभोदीप सरकार ने संबोधित किया। कार्यशाला का संचालन एवं धन्यवाद् ज्ञापन शिक्षिका इस्मत नाज़ ने दिया। 

इस कार्यशाला को सफल बनाने में दीपू मुख़र्जी, फरहीन असलम, श्रेष्ठा प्रामाणिक, बिनोदिनी नायक एवं शाहिंदा कँवल ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। 

THE NEWS FRAME

Leave a Comment