गोविंद विद्यालय तमुलिया में समर कैम्प का समापन।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

दिनांक 17 मई 2023 को गोविंद विद्यालय तमुलिया में तीन दिवसीय समर कैम्प का समापन हुआ। इसमे दिनांक 15 मई 2023 सोमवार से कक्षा एक से कक्षा पांचवी तक के छात्रों ने भाग लिया। इस कैम्प में विद्यार्थियों के लिए योगा और फिटनेस, आर्ट एंड क्राफ्ट,फन गेम्स, फन विद साइंस, गार्डनिंग, एनीमेशन, कार्टून मूवी, मैजिक शो, कहानियाँ जैसी कई गतिविधियां का विशेष आकर्षण का केन्द्र रहीं।

विद्यार्थियों ने कई स्वादिष्ट व्यंजनों का भी आनंद लिया।विद्यालय की प्राचार्या सुश्री कृष्णा मोदक ने ढेर सारी गतिविधियों में भाग लेने के लिए बच्चों की सराहना की।समर कैम्प का सफलतापूर्वक संचालन जूनियर को- ऑर्डिनेटर रीता चौधरी के साथ शिक्षिका इफ्फत रहमान, पुष्पांजली श्रीवास्तव एवं उनकी सभी सहयोगी शिक्षिकाओं ने किया। समर कैम्प के अंतिम दिन में बच्चों ने कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। 

कार्यक्रम के अंत मे प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक महोदय डॉ. ब्रह्मदत्त शर्मा, सचिव अभिषेक शर्मा, प्राचार्या सुश्री कृष्णा मोदक, एक्टिविटी इंचार्ज नौशाद रज़िया, अभिभावक, बच्चें एवं सभी शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।

Leave a Comment