गोली चला कर भागने के क्रम में अपराधी हुआ जख्मी।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

दिनांक 08.10.2023 को मध्य रात्रि करीब 12:30 बजे सीतारामडेरा थाना अंतर्गत उराँव बस्ती में दुर्गा साहू नामक व्यक्ति के घर के बाहर गोली चली। 

गोली चलाने वाले अपराधकर्मी मोटरसाइकल से भागने के क्रम में घटनास्थल पर गिर कर जख्मी हो गया, जिसे पुलिस द्वारा इलाज हेतु एम०जी०एम० अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस संदर्भ में आवेदक दुर्गा साहू, पिता-स्व० रामनाथ साहू, पता-उराँव बस्ती, थाना-सीतारामडेरा, जिला-पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर के आवेदन के आधार पर तीन अपराधकर्मियों के विरुद्ध सीतारामडेरा थाना काण्ड संख्या-176/2023 दिनांक 08.10.2023 धारा-307/387/504/506/34 भा०द०वि० एवं 25(1-b)a/27/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया। 

इस काण्ड के प्रा० अभियुक्त मोनी मोहंती उर्फ़ चितरंजन मोहंती, उम्र करीब-28 वर्ष, पिता-स्व० राजू मोहंती, पता-24 सिंधी रिफ्यूजी कॉलोनी, थाना-गोलमुरी, जिला-पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर जो कि वर्तमान में एम०जी०एम० अस्पताल, जमशेदपुर में इलाजरत है इस संबंध में माननीय न्यायालय को सूचित किया गया है। 

उक्त प्राथमिकी अभियुक्त मोनी मोहंती उर्फ़ चितरंजन मोहंती के पास से घटना में प्रयुक्त एक लोडेड देशी पिस्टल, एवं एक हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकल रजि० नं०-JH05DB3544 एवं घटनास्थल से एक खाली केस (खोखा) को बरामद किया गया है। घटना में संलिप्त अन्य दो अज्ञात अपराधकर्मी का नाम  पता का सत्यापन व छापामारी हेतु अग्रतर कारवाई की जा रही है।

Leave a Comment