गोलीकांड के प्रयास में हथियार लेकर घूम रहे युवक को गौड़ बस्ती से पकड़ा गया।

 

THE NEWS FRAME


जमशेदपुर | झारखण्ड 

मानगो थाना अंतर्गत किसी गोलीकांड के प्रयास में हथियार लेकर घूम रहे युवक को गौड़ बस्ती से पकड़ा गया। दिनांक -12.05.2023 को गुप्त सूचना के आधार पर पु०अ०नि० श्यामाकान्त कुमार टीम के साथ रात्रि गश्ती में गए। उन्हें जानकारी मिली कि एक काला रंग के मोटरसाईकिल पर सवार कुछ व्यक्ति जो हथियार लिये गौड़ बस्ती में घुम रहे है। इस सूचना पर गौड़ बस्ती एवं अन्य स्थानों पर छापामारी किया गया। 

छापामारी के दौरान सुरज भूमिज (उम्र 22 वर्ष, पिता अजीत भूमिज पता- -चटाई कॉलोनी गौड़ बस्ती थाना-मानगो) को पकड़ लिया गया तथा उसके जमा तलाशी लेने पर उसके पास से एक पिस्टल एवं एक मोबाईल फोन बरामद किया गया तथा इसके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर रविन्द्र शर्मा (उम्र 28 वर्ष पिता चलित्र शर्मा पता गौड़ बस्ती चटाई कॉलोनी थाना- मानगो) को भी गिरफ्तार किया गया। पकड़ाये अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया है।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment