गोलीकांड इन गोलमुरी: केबुल कंपनी मोड़ के पास दो युवकों पर फायरिंग, बाल-बाल बचे

गोलीकांड इन गोलमुरी: मंगलवार दोपहर, झारखण्ड, जमशेदपुर के गोलमुरी थाना अंतर्गत केबुल कंपनी मोड़ के पास एक सनसनीखेज घटना सामने आई। स्कूटी से जा रहे दो युवकों पर अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस घटना में संदीप सिंह और उसका साथी सूरज सिंह बाल-बाल बच गए।

घटना के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही गोलमुरी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। घटनास्थल से पुलिस ने दो खोखा भी बरामद किए हैं।

गोलीकांड इन गोलमुरी: पुलिस पूछताछ में जुटी

पुलिस ने संदीप और सूरज को अपने साथ पूछताछ के लिए थाना ले गया है। वहीं, आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच भी की जा रही है।

यह भी पढ़ें : CRIME: अवैध शराब भट्टी ध्वस्त, 200 लीटर शराब और 1.50 क्विंटल जावा महुआ बरामद

गोलीकांड इन गोलमुरी: संदीप ने घटना का सिलसिलेवार बयान दिया

संदीप ने बताया कि वह अपने साथी सूरज के साथ स्कूटी से केबुल टाउन पांच नंबर से अपने घर की ओर जा रहा था। रास्ते में कार से आए चार युवकों ने उन्हें रोक लिया और अचानक फायरिंग कर दी।

संदीप ने बताया कि मौके पर कुल पांच राउंड फायरिंग की गई। घटना को अंजाम देने के बाद सभी फरार हो गए।

पुलिस का अनुमान

संदीप के अनुसार, सभी आरोपी केबुल कंपनी में चोरी करते हैं। बीते दिनों बर्मामाइंस पुलिस ने चोरी के संदेह में सभी को हिरासत में लिया था।

जांच जारी

फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

World's best IQ level developed system
World’s best IQ level developed system: Click here – iqs.one

Leave a Comment

Learn With Fun – IQS.ONE
Learn With Fun – IQS.ONE