गोलमुरी से ENT सर्जन को किडनैप करने का किया गया प्रयास, पकड़ाये अपराधी।

 

THE NEWS FRAME


जमशेदपुर । झारखंड

दिनांक – 02/01/2024 को गोलमुरी थाना अंतर्गत हनुमान मंदिर के पास एक डॉक्टर को हथियार का भय दिखाकर अपहरण करने के उद्देश्य से आये दो अपराधकर्मियों को  मौक़ा ए वारदात से एक देसी कट्टा, दो जिंदा गोली एवं एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

बता दें कि आज ईएनटी सर्जन डॉक्टर बीमार्जित प्रधान पर दो अज्ञात अपराधियों ने गोलमुरी थाना क्षेत्र में हमला करते हुए उन्हें किडनैपिंग करने की नीयत से गाड़ी में ले जाने का प्रयास किया। शोर मचाने पर जमा हुए लोगों ने दोनो अपराधी को मौके पर से पकड़ लिया। इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए पूछताछ की जा रही है।

IMA जमशेदपुर ने जिला प्रशासन से सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।  वहीं उन्होंने अन्य डॉक्टरों को भी सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है। 

जानकारी के अनुसार पकड़ाये दोनों अपराधियों का पहले से ही आपराधिक रिकार्ड रहा है और वे प्रारम्भ में जेल भी जा चुके हैं। 

Leave a Comment