गोलमुरी सर्कस मैदान मे चल रहे तिब्बत मार्केट का 26 जनवरी को समापन।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर ।  झारखंड 

तिब्बत मार्केट संघ के अध्यक्ष टॉपगेल ने नए साल, टुसू , लोहड़ी, पोंगल मकर संक्रांति एवम प्रकाश पर्व पर जमशेदपुर वासियों को बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि गोलमुरी सर्कस मैदान मे लगाए गए तिब्बत मार्केट अब कुछ ही दिनों के लिए शेष रह गया है। उन्होंने शहरवासियों से अपील कर कहा है कि आपके शहर, गोलमुरी मे तिब्बत मार्केट अब मात्र 10 दिन के लिए है। 26 जनवरी के बाद यह मेला समाप्त हो जायेगा। उन्होंने कहा कि जमशेदपुर मे अभी ठंड का प्रकोप  व कनकनी बढ़ा हुआ है। इसलिए गर्म कपड़े खरीदने के लिए तिब्बत मार्केट में आप सभी पधार सकते हैं और अपनी मन पसंद का हर तरह के गर्म कपड़े खरीद सकते हैं।

Leave a Comment