गोलमुरी डीएस फ्लैट केबुल बस्ती में जुसको द्वारा पेयजल कनेक्शन देने में विलंब से उत्पन्न हुई समस्याओं से भुक्तभोगी लोगो ने विधायक सरयू राय से की फ़रियाद, सभी फ्लैट में कनेक्शन जल्द नहीं मिला को केबुलवासी करेंगे जल सत्याग्रह।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : शनिवार 01 जनवरी, 2022

गोलमुरी केबुल बस्ती डीएस फ्लैट निवासियों ने जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय से मुलाकात की। इस दौरान केबुलवासियों ने श्री राय को अपनी व्यथा से अवगत कराया और कहा की जुसको द्वारा डीएस फ्लैट केबुल बस्ती में पेयजल के लिए फार्म वितरित कर दिया गया, पाइपलाइन भी बीछा दी गई लेकिन पेयजल कनेक्शन देने में अनावश्यक विलंब किया जा रहा है।

वहीं केबुल वासियों ने कहा की जुसको द्वारा पूर्व में जो वायदा किया गया था की सभी फ्लैटों में इंडीविजुअल पेयजल मिटर और अलग कनेक्शन दिया जाएगा उसे पुरा करने में जुसको मुकर रही है। केबुल वासी कल जुसको कार्यालय जाकर व्यक्तिगत पेयजल कनेक्शन के लिए मांगपत्र सौंपेंगे और यदि जुसको द्वारा इस दिशा में सकरात्मक पहल नहीं की गई तो  सभी बस्तीवासी जुसको के विरूद्ध जल सत्याग्रह प्रारंभ करेंगे। विधायक सरयू राय ने केबुल वासियों को आश्वस्त किया की वे उनके जलसत्याग्रह में उनके साथ रहेंगे।

Leave a Comment