गोलमुरी टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन के प्रांगण में यूनियन के कार्यकारिणी के सदस्यों की बैठक यूनियन के अध्यक्ष श्री राकेश्वर पांडे की अध्यक्षता में हुई

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

आज गोलमुरी टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन के प्रांगण में यूनियन के कार्यकारिणी के सदस्यों की बैठक यूनियन के अध्यक्ष श्री राकेश्वर पांडे की अध्यक्षता में हुई. सर्वप्रथम पिछले दिनों अपने से बिछड़े हुए साथियों की याद में दो मिनट का मौन धारण कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई, मीटिंग की कार्रवाई शुरू होने से पहले माननीय अध्यक्ष श्री राकेश्वर पांडे जी ने सबसे पहले टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक एवं प्रबंधन की पूरी टीम को टिनप्लेट कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड को टाटा स्टील लिमिटेड टिनप्लेट डिवीजन के रूप में समायोजित करने पर धन्यवाद दिया और कहा कि इसमें हमारे टिनप्लेट कंपनी के सभी कर्मचारी भाई बहुत ही खुश है एवं टाटा स्टील प्रबंधन का धन्यवाद करते हैं. 

जिस तरह टिनप्लेट कंपनी के कर्मचारियों पर टाटा स्टील प्रबंधन ने अपना विश्वास करके इस कंपनी को अपने में समायोजित किया है इससे सभी कर्मचारियों का भविष्य उज्जवल एवं सुरक्षित हो गया है और उन्होंने टाटा स्टील प्रबंधन के इस विश्वास को और अधिक मजबूत बनाने पर जोर दिया एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कंपनी के उत्पादन एवं उत्पादकता को और अधिक बढ़ाने पर जोर दिया. इसके उपरांत कार्यकारिणी के सदस्यों के द्वारा जो मुख्य मुद्दे उठाए गए वह प्रमुख थे.

1. जिस तरह से स्थाई कर्मचारियों में टाटा मेन हॉस्पिटल की सुविधा बहाल हुई इस तरीके से कंपनी से अवकाश प्राप्त कर्मचारीयों एवं उनके परिवार के सदस्य को भी टाटा मेन हॉस्पिटल की सुविधा  दिलवाने के लिए जोर दिया गया. 

2. कंपनी में कर्मचारियों के बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए स्कूल बस को फिर से शुरू करने की मांग की गई.

3. जिस भी डिपार्टमेंट में  मैन पावर की कमी है उसमें जल्द से जल्द मैन पावर को पूरा करने की बात की गई.

4. यूनियन एवं प्रबंधन के बीच में होने वाली सभी ज्वाइंट कमेटी की मीटिंग को अपने समय अनुसार करवाने पर जोर दिया.

5. कैंटीन एवं अस्पताल में आधुनिकीकरण एवं नई-नई सुविधाएं बढ़ाने पर जोर दिया गया.

6. 1 अप्रैल 2024 से जो कर्मचारीयों का ग्रेड प्रभावी होगा उस ग्रेड को जल्द से जल्द एवं  कर्मचारियों के भविष्य को देखते हुए अच्छा ग्रेड  बनाने पर जोर दिया गया.

7. नौकरी के बदले नौकरी एवं मैट्रिक पास कर्मचारियों के बच्चों की बहाली करवाने की बात कही गई.

8. चुकी द टिनप्लेट कंपनी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड, टाटा स्टील लिमिटेड में टिनप्लेट डिवीजन के रूप में समायोजित हो गई है इस कारण से द गोलमुरी टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन का नाम भी बदलकर टाटा टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन किया गया यूनियन के सभी सदस्यों ने इसे स्वीकार किया कर्मचारियों के हितों के कई मुद्दों को कार्यकारिणी के सदस्यों ने बड़ी ही मजबूत ढंग से उठाया. इस अवसर पर गोलमुरी टिन प्लेट वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष श्री राकेशेश्वर पांडे, उपाध्यक्ष परविंदर सिंह सोहल, यूनियन के महामंत्री मनोज कुमार सिंह, वाइस प्रेसिडेंट सतनाम सिंह, गौतम दे, मुन्ना खान संयुक्त सचिव ए रमेश राव, वकील खान,साईं बाबू राजू, जगजीत सिंह, संजय कुमार सिंह, भूपेंद्र कुमार सिंह राजकुमार सिंह,संग्राम किशोर दास,कलाम नबी खान,संजीव प्रसाद, जयशंकर सिंह,रणजीत सिंह बलदेव सिंह, राकेश कुमार दिलबागी, श्रीमती इरावती लकड़ा, अमृत कुमार झा, सुजीत कुमार दास, निरंजन महापात्र, फतेहचंद माझी, सुकेश कुमार मिश्रा, एम शेखर, गजराज सिंह, कुंदन कुमार सिंह, नवल किशोर सिंह, नवजोत सिंह सोहल, विनय कुमार साहू,अनिल कुमार, सूर्यभूषण शर्मा मौजूद थे.

Leave a Comment