Connect with us

झारखंड

गोलमुरी क्लब के कर्मचारियों का वेतन समझौता गोलमुरी प्रबंधन एवम कैंटिन होटल एंड रेस्टुरेंट वर्कर्स यूनियन के बीच हुआ संपन्न। 6 साल के लिए न्यूनतम ₹5041 एवं अधिकतम ₹5281 मिलेंगे।

Published

on

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर |  झारखण्ड 

आज दिनांक 13.01.2024 को को गोलमुरी क्लब के कर्मचारियों का वेतन समझौता गोलमुरी प्रबंधन एवम कैंटिन होटल एंड रेस्टुरेंट वर्कर्स यूनियन के बीच संपन्न हुआ। यह समझौते 31 मार्च 2023 से प्रभावित होगा, इसके अंतर्गत कर्मचारियों को 6 साल के लिए न्यूनतम ₹5041 एवं अधिकतम ₹5281 मिलेंगे, कर्मचारियों को मिनिमम बेसिक ₹9840 एवं अधिकतम बेसिक ₹14000 तक होगा। एलटीसी ₹14000 रुपया एवं ₹15000 दो स्लैब में 2 वर्षों में दिया जाएगा। 

इलेक्ट्रिसिटी अलाउंस 1300 प्रतिमा होगा, ट्रांसपोर्ट अलाउंस ₹1000 एवं यूनिफॉर्म मेंटेनेंस ₹950 रुपया प्रति माह दिए जाएंगे। इस समझौते पर प्रबंधन की तरफ से चेयरमैन आर एन मूर्ति, वाइस चेयरमैन एस जे डे, राजेश रोशन सेक्रेटरी, वीरेंद्र कुमार गुप्ता ट्रेजर, सुशांत कुजूर  ज्वाइंट सेक्रेटरी, गुरप्रीत सिंह, वी एस एन राजू, शिल्पी शिनहा एवं कैंटीन होटल रेस्टोरेंट वर्कर्स यूनियन के तरफ से यूनियन अध्यक्ष श्री राकेश्वर पांडे, उपाध्यक्ष श्री बीके डिंडा, जनरल सेक्रेटरी ददन सिंह, कमेटी मेंबर गगन सिंह, बिरजू नाग, मनोहर कालिंदी एवं मनीष, इरशाद अहमद ने हस्ताक्षर की इस प्रकार यह समझौता संपन्न हुआ।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *