“गोलमुरी केबुल टाउन स्थित घरों में व्यक्तिगत बिजली कनेक्शन दिलवाने के लिए क्षेत्र के विधायक सरयू राय की पहल सार्थक.”

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

“पूर्व विधायक कुणाल सारंगी राजनीति करने से बचे.” – कैलाश झा (भाजमो गोलुमरी मंडल अध्यक्ष)

भाजमो गोलमुरी मंडल अध्यक्ष कैलाश झा ने प्रेस वक्तव्य जारी कर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सह बहरागोड़ा विधानसभा के पूर्व विधायक कुणाल सारंगी द्वारा राज्य के मुख्य सचिव से मिलकर गोलमुरी केबुल टाउन में बिजली की सामुहिक बिलिंग और कामर्शियल कनेक्शन की समस्या को उठाने की मांग को राजनीति से प्रेरित कृत्य करार दिया. 

कैलाश झा ने कहा का पूर्वी विधानसभा अंतर्गत गोलमुरी केबुल टाउन क्षेत्र में जुसको की बिजली का व्यक्तिगत कनेक्शन दिलवाने के लिए स्थानीय विधायक सरयू राय द्वारा सार्थक पहल की जा चुकी है. इसी क्रम में श्री राय के सौजन्य से रांची और जमशेदपुर में सरकार एवं जुसको के अधिकारियों के साथ कई दौर की बैठकें हो चुकी है. आगामी 22 अगस्त को इस संबंध में एक और बैठक जमशेदपुर में आयोजित होने वाली है. 

टाटा कंपनी को सीएसआर के तहत जमशेदपुर शहर एवं कंपनी के आसपास बसी विभिन्न बस्तियों में नागरिक सुविधाएं प्रदान करनी है. श्री राय के हस्तक्षेप के बाद जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के विभिन्न इलाकों में जुसको की बिजली कनेक्शन देने के लिए वार्ता चल रही है. इसी के निमित्त जेबिविएनएल जमशेदपुर के जीएम की अध्यक्षता में एक समीती गठित की गई है और कार्य प्रगती पर है. केबुल टाउन इलाके में भी जुसको द्वारा घर-घर व्यक्तिगत बिजली कनेक्शन देने की योजना पर त्वरीत गती से वार्ता चल रही है और बहुत जल्द व्यक्तिगत विद्युत संयोजन पर कार्य होने की उम्मीद है.

पूर्व विधायक को शहर के अन्य ज्वलंत मुद्दों पर सरकार एवं उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करना चाहिए तथा राजनीति से प्रेरित होकर जनहित के कार्यों में अनावश्यक हस्तक्षेप कर जनता को दिग्भ्रमित करने के कृत्य से बचना चाहिए.

Leave a Comment