गोपाल मैदान में गणतंत्र दिवस परेड के तीसरे दिन का हुआ पूर्वाभ्यास, इस वर्ष परेड में 7 टुकड़िया हो रहीं शामिल, 24 जनवरी को होगा परेड का फुल ड्रेस रिहर्सल, उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक करेंगे निरीक्षण।

THE NEWS FRAME

JAMSHEDPUR : सोमवार 23 जनवरी, 2023

गणतंत्र दिवस के अवसर पर गोपाल मैदान में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय मुख्य समारोह को लेकर परेड पूर्वाभ्यास के तीसरे दिन गोपाल मैदान में सभी 7 टुकड़ियों ने पूर्वाभ्यास किया। पूर्वाभ्यास में अर्द्ध सैनिक एवं पुलिस बल की टुकड़ियों में 1 टुकड़ी जैप-6, 2 टुकड़ी जिला पुलिस बल, 1 टुकड़ी होम गार्ड, 1 टुकड़ी सहायक पुलिस तथा 1-1 टुकड़ी बालक/ बालिका एनसीसी शामिल थे। बैंड पार्टी के रूप में संत मेरी स्कूल की टीम शामिल हुई। सार्जेंट मेजर रंजीत कुमार के निर्देशन में परेड पूर्वाभ्यास किया जा रहा है। 24 जनवरी को परेड का फुल ड्रेस रिहर्सल गोपाल मैदान में किया जाएगा जिसका निरीक्षण उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा। 

Leave a Comment