मानव ह्रदय में दया की भावनाओ का होना उसकी महानता का परिचायक होता है। हमारे समाज में ऐसे भी कुछ लोग है जिनकी कार्यशैली यह दर्शाती है की दुसरो की सेवा करना ही उनका वास्तविक धर्म है।
ऐसे ही जमशेदपुर के कुछ लोग है जिन्होंने समाज के जरुरतमंदो के बीच जा कर उनकी सेवा की है।
आज़ादनगर थाना शान्ति समिति ने अपने स्तर से एक अनोखी पहल करते हुए शहर से दूर पटमदा के कोकादासा गाँव मे गरम कपड़ों सहित आवश्यक सामानों का वितरण किया। इस दौरान स्कूली बच्चों को स्कूली बैग, कॉपी, पेंसिल, पेंसिल बॉक्स, गर्म टोपी, बुजुर्गों को कम्बल तथा महिलाओ को शॉल भेंटस्वरूप प्रदान किये। इस कार्यक्रम के दौरान डी एस पी, पटमदा, श्री विजय कुमार महतो, आज़ाद नगर थाना प्रभारी श्री विष्णु प्रसाद राउत, आज़ाद नगर थाना शान्ति समिति के सचिव मुख्तार आलम खान, विवेकानन्द इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ निधि श्रीवास्तव, आहसीन इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक आसिफ महमूद के हाथों से द्वारा ग्रामीणों को उपहार प्रदान किया गया ।
ग़ौरतलब है कि गत दिनों जिला के पुलिस पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न गांवों के बहुमुखी विकास हेतु कई गांवों को गोद लिया गया है। इसी क्रम में आजादनगर थाना शान्ति समिति ने अपनी ओर से वरीय पुलिस अधीक्षक एवं डी एस पी, पटमदा द्वारा गोद लिये गए गाँव मे उक्त सामग्री वृहद पैमाने पर वितरित किया गया। कोकादासा गांव के ग्रामीणों ने समिति के इस कार्य की सराहना की और आभार जताया। इससे पूर्व अज़ादनगर शांति समिति ने लॉकडाउन काल में सिटी पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में चले नशामुक्ति अभियान में भी अपनी सक्रिय भूमिका निभाई थी। कार्यक्रम को सफल बनाने में राबिया टेक्निकल एडुकेशनल ट्रस्ट के डायरेक्टर जावेद अख़्तर खान का भी सहयोग रहा। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान अज़ीज़ भाई, बबलू भाई, हसनैन भाई, अबसार, नूर आलम और अभिजीत सरकार का सहयोग रहा।