गुवा शहीद दिवस की तैयारी को लेकर झामुमो जिला अध्यक्ष सुखराम उरांव ने की बैठक,हर प्रखंड से हजारों झामुमो कार्यकर्ता होंगे शामिल

चाईबासा (Jay Kumar) : झामुमो जिला अध्यक्ष सह विधायक श्री सुखराम उरांव जी के अध्यक्षता में चाईबासा परिषदन हॉल में जिला कमिटी का बैठक संपन्न हुआ।बैठक में गुआ शहीद दिवस में माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी के आगमन पर जिला के सभी प्रखंडो से झामुमो कार्यकर्ताओं की भागीदारी हज़ारों की संख्या में हो इसके लिए रणनीति बनायीं गयी।

बैठक में जिला सचिव सोनाराम देवगम, जिला उपाध्यक्ष राहुल आदित्य,दीपक प्रधान, दिनेश चंद्र महतो,चमरू जामुदा, मन्ना राम कुदादा,सनातन पिंगुआ,श्रीमती सोमबारी बहांदा,मोनिका बोयपाई,मदन बोदरा, डोमा मिंज,अर्जुन बानरा,प्रदीप महतो,सुनील सिरका,गोकुल पोलाई,अभिनाश पूर्ति,मो० मोजाहिद सहित जिला के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : अखिल भारतीय एस.सी एस.टी एकता मंच की हुई विशेष बैठक, विधानसभा चुनाव में उतारेगी प्रत्याशी

Leave a Comment