गुलमोहर हाई स्कूल के प्रांगण में हुआ किंडरगार्टन फेस्ट ‘वसुधैव कुटुंबकम्’

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी गुलमोहर हाई स्कूल के प्रांगण में किंडरगार्टन फेस्ट ‘वसुधैव कुटुंबकम्’ बड़े ही शानदार,  मजेदार और महत्वपूर्ण संदेशों से भरे मनोरंजक कार्यक्रमों द्वारा मनाया गया गया।

इस वर्ष 2024 को  किंडरगार्टन फेस्ट की थीम ‘वसुधैव कुटुंबकम्’ रखी गयी थी जिसका उद्देश्य नन्हे-मुन्ने स्कूली बच्चों में वसुधैव कुटुंबकम् की चेतना को दृढ करने के साथ-साथ समाज में भी इसके महत्व को बढ़ाना है जो हमारी संस्कृति की परिचायक और विश्व-कल्याण और मानवता का मूल मंत्र है। अतः गुलमोहर हाई स्कूल द्वारा किंडरगार्टन फेस्ट ‘वसुधैव कुटुंबकम्’ के महत्व पर विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों द्वारा प्रकाश डालने और जागरूकता बढ़ाने की कोशिश की की गई।

THE NEWS FRAME

कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्र-गान एवं मुख्य अतिथि डॉ. संजय कुमार (मेडिकल सर्विस प्रमुख, टाटा मोटर्स) जी के स्वागत भाषण एवं दीप प्रज्वलित कर की गई। कार्यक्रम की शुरुआत में वसुधैव कुटुंबकम के महत्व को दर्शाते श्लोक को प्रस्तुत किया गया। यूकेजी बच्चों द्वारा प्रस्तुत स्वागत नृत्य ने सभागार में जान आ गई।

इसके उपरांत यूकेजी के बच्चों द्वारा एक्शन गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुति दी गई। नर्सरी के बच्चों द्वारा टीम स्पिरीट -विन इंडिया विन की शानदार नृत्य प्रस्तुति ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया। एलकेजी के छात्राओं द्वारा अनेकता में एकता नृत्य पेश किया गया।  हिंदी कोरल रेसिटेशन ने सभागार में उपस्थित सभी लोगों को स्तब्ध कर दिया। कलर्स ऑफ इंडिया , लव अंड इट्स मैजिक मेडली जैसे एक से बढ़कर नन्हे- मुन्ने बच्चों द्वारा पेश किए गए कार्यक्रमों ने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

THE NEWS FRAME

प्रचार्या प्रीति सिन्हा, उप प्राचार्या श्रीमती अर्चना श्रीवास्तव के नेतृत्व में कार्यक्रम को सुचारु रुप से संचालित करने में श्रीमती विनीता कृष्णन, सुष्मिता भट्टाचार्यजी, स्वीटी कुमारी चंदेल, कंचन सोलंकी, कविता ओरिया शिक्षकों एवं छात्रों की कड़ी मेहनत और प्रयासों से कार्यक्रम को भव्य सफलता प्राप्त हुई।

प्रबंधक समिति ने छात्रों और शिक्षकों के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम एक सफल प्रयास है क्योंकि इससे बच्चों एवं समाज में वसुधैव् कुटुंबकम की भावना प्रबल होगी जो विश्व कल्याण और मानवता के लिए बहुत जरूरी है।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment