गुरू रामदास सेवा दल ने विधायक सरयू राय को सम्मानित किया। श्री राय ने अपने जीवनी पर लिखी पुस्तक “डा पीपुल्स लीडर” की प्रति दल के सदस्यों को भेंट की।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : बृहस्पतिवार 09 दिसम्बर, 2021

गुरु रामदास सेवा दल की ओर से आज जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय से मिलकर, श्री राय के उत्कृष्ट कार्यों के लिए उनके जीवन संघर्ष के उपर देश के जाने-माने वरिष्ठ लेखक श्री विवेकानंद झा द्वारा लिखी पुस्तक “डा पीपुल्स लीडर” के लिए सम्मानित किया गया। श्री राय ने दल के सदस्यों को पुस्तक की प्रति भेंट की तथा उनका आभार व्यक्त किया। 

इस दौरान विशेष रूप से उपस्थित भाजमो जिला महामंत्री कुलविंदर सिंह पन्नु ने कहा यह पुरे जमशेदपुर के लिए गर्व की बात है की हमारे स्थानीय विधायक सरयू राय की संघर्षमयी जीवन को एक लेखक ने अपने पुस्तक के जरिए देश के कोने-कोने तक पहुँचाने का कार्य किया है और राज्य के मुख्यमंत्री एवं देश के नामचीन लोगों द्वारा इस पुस्तक का विमोचन किया गया।

इस दौरान मुख्य रूप से गुरु रामदास सेवा दल के अध्यक्ष बलबीर सिंह, सुरजीत सिंह, गुरूदयाल सिंह, हरभजन सिंह, जोगिंदर सिंह, हरभंस सिंह उपस्थित थे।

Leave a Comment