गुरु अर्जुन देव जी महाराज की शहादत दिवस पर छबील एवं लंगर का आयोजन

जमशेदपुर : सिखों के पांचवें गुरु अर्जुन देव जी महाराज की शहादत को याद करते हुए गोलमुरी स्थित हनुमान मंदिर के समीप राजेन्द्र सिंह विक्की के नेतृत्व में विक्की मोटर ट्रेनिंग सेंटर की ओर से सड़क के किनारे छबील लगाई गई , जिसमें राहगीरों के बीच चना और ठंडा शरबत वित्तरीत किया गया ।

गुरु

साथ ही इस मौक़े पर लंगर का भी आयोजन किया गया। वहीं विक्की मोटर ट्रेनिंग सेंटर के संचालक राजेन्द्र सिंह एवम उनकी धर्म पत्नी मनप्रीत कौर ने बताया कि पिछले कई सालों से संगत इसका आयोजन कर रही है. उन्होंने बताया कि मुगल बादशाह जहांगीर के आदेश पर गुरु अर्जुन देव जी को लाहौर रावी नदी के तट पर शहीद कर दिया गया था. उन्हें गर्म तवा पर बैठाया गया था. गर्म रेत उनके शरीर पर डाली गई और खौलता हुआ पानी भी शरीर पर डाला गया. लेकिन गुरु जी ने कष्टों को बड़े धैर्य के साथ सहा और संगत को यह कहा कि तेरा भाणा मीठा लागे, प्रेरणा दी कि ईश्वर की रजा में सभी को रहना चाहिए ।

यह भी पढ़े :जामा मस्जिद साकची में फ्री हेल्थ कैंप का आयोजन

छबील में मुख्य रूप से राजेन्द्र सिंह और उनकी धर्म पत्नी मनप्रीत कौर सहित दर्जनों लोगों ने सहयोग किया । इस दौरान हजारों की संख्या में राहगीरों ने छबील में आकर गुरू जी का प्रसाद ग्रहण किया । इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरूआती दौर में गुरू अर्जुन देव जी के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई ।

Leave a Comment