गुरुपूर्णिमा के शुभ अवसर पर आवासीय साई मन्दिर में बाबा का पूजन, आरती तथा भोग का आयोजन हुआ। कोविड नियमों का पालन करते हुए कार्यक्रम संपन्न हुआ। साई नाथ से कामना की गई की सभी लोगों का जीवन जल्द से जल्द पूर्व की तरह सामान्य हो जाए।
Jamshedpur : 24 जुलाई, 2021
मानगो के बैकुंठ नगर में गुरुपूर्णिमा के शुभ अवसर पर आवासीय साई मन्दिर में साईं बाबा का पूजन, महा आरती तथा भोग वितरण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
वहीं श्रद्धलुओं के लिए डिजिटल आरती और डिजिटल साईं पूजा की भी व्यवस्था की गई थी। बता दें कि कोविड – 19 महामारी और सरकार के दिशा निर्देश का पालन करते हुए पूजा सम्पन्न कराया गया।
साई सेवाश्रम मन्दिर समिति मानगो के अध्यक्ष सह साई मानव सेवा ट्रस्ट झारखंड के सचिव श्री रवि शंकर केपी ने बताया कि – “साई नाथ से कामना की गई की सभी लोगों का जीवन जल्द से जल्द पूर्व की तरह सामान्य हो जाए।”
पढ़ें खास खबर–
उत्तर प्रदेश में कुल 36 मेडिकल कॉलेज और 2 एम्स हॉस्पिटल बने – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।
आधार नंबर और पैन नंबर को कर लें लिंक नहीं तो आपका पैन कार्ड हो सकता है रद्द, साथ ही बैंक से ट्रांजेक्शन में भी हो सकती है दिक्कतें। जानें कैसे करें 5 मिनट में लिंक।
पेगासस स्पाइवेयर : दुनियाँ के महान लोगों के स्मार्टफोन में झांकता यह वायरस, कहीं आपके फोन में भी तो नहीं झांक रहा। जानें यह क्यों है, खतरनाक।