गुरद्वारा साहेब सोनारी में रक्तदान शिविर का आयोजन

सोनारी- गुरुद्वारा साहेब सोनारी में सिख नौजवान सभा एवं गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सरबत दा भला और ब्लड वॉरियर के बैनर तले इस आयोजन को संभाला गया।

यह भी पढ़े :10 वर्षीय बालक – तेजस, आंखों पर पट्टी बांधकर करता है रंगों की पहचान, किताबें भी पढ़ लेता है!

रविवार, 19 मई 2024 को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक लोगों ने लगभग 80 यूनिट रक्तदान किया। इससे अनेकों ने  पुण्य कमाया।नौजवान सभा के पदाधिकारी और ब्लड वॉरियर के सदस्यों ने इस कैंप को सफल बनाने में सक्रिय योगदान दिया।

सोनारी

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रमुख और सदस्यों ने भी इसमें अपना योगदान दिया।

यह भी पढ़े :जमशेदपुर में विकास के लिए मांग पत्र सौपा गया

रक्तदाताओं में से शेखर, चंदन, अब्दुल, आफरीन, मोनिक, बरनाली, रौनक, प्रियंका, स्नेहा, देव, सृष्टि, तेजश, शिवम, चंदन, सत्यजीत, आनंद, अंकुर, हरविंदर, कुमकुम आदि शामिल थे।

Leave a Comment