गुमला से 20 लाख का पकड़ाया गांजा।

गुमला : सोमवार 08 नवम्बर, 2021

पूरे झारखंड राज्य में नशा मुक्ति के लिए प्रशासन द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिस क्रम में गुमला पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए लगभग 20 लाख रुपये के बराबर गांजा पकड़ा है।

THE NEWS FRAME

गुमला पुलिस ने ट्वीट करते हुए बताया है कि गुमला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार मादक द्रव्य एवं मनोतेजक पदार्थो के विरुद्ध क्षेत्र में लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। जिस क्रम में आज पालकोट थानान्तर्गत बोलेर से करीब 200 KG गांजा, जिसकी किमत लगभग 20 लाख रू0 है, बरामद की गई है।
आपको बता दें कि गुमला के पास पालकोट में वाहन चेकिंग के दौरान पश्चिम बंगाल की गाड़ी में यह गांजा पाया गया। सिल्वर रंग की बोलेरो गाड़ी सँख्या WB 52J 1344 गुमला की ओर से आ रही तेज रफ्तार से आ रही थी। नाके पर पुलिस की चेकिंग देख बोलेरो रास्ता बदल कर तेजी से भागने लगी। यह देख पुलिस को शक हुआ और पुलिस की एक टीम ने उस गाड़ी के पीछे दौड़ लगा दी।
थोड़ी ही दूर पर पुलिस ने उस गाड़ी को खड़ा पाया लेकिन रात के अंधेरे में वाहन को छोड़ ड्राइवर भागने में सफल रहा।
बोलेरो की तलाशी लेने पर पुलिस को कुल 17 बैग मील जिसमें लगभग 200 किलो गांजा भरा हुआ पाया गया। प्राप्त गंजे की अनुमानित कीमत 20 लाख रुपए बताई जा रही है पुलिस गाड़ी को जप्त कर थाने ले गई। 
यह घटना रविवार तड़के की बताई जा रही है। हालांकि ये माल किसका है अभी तक इसकी पुष्टी नहीं हो पाई है। मामले की जांच चल रही है। अपराधी जल्द पकड़े जाएंगे।

Leave a Comment