जमशेदपुर । झारखंड
आज दिनांक 27.03.2023 को गुड़ाबान्दा थाना अंतर्गत नक्सल प्रभावित ग्राम महेशपुर (जियान) फुटबॉल मैदान में वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय, जमशेदपुर के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, महोदय, जमशेदपुर के नेतृत्व में एवं पुलिस उपाधीक्षक, महोदय, मुसाबनी की उपस्थिती में सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न ग्रामों के ग्राम प्रधान, पूर्व में आत्मसमर्पण किये नक्सली, पंयायत के जनप्रतिनिधि एवं नक्सल प्रभावित ग्राम के ग्रामवासी, महिलाएँ एवं बच्चे उपस्थित हुए।
इस क्रार्यक्रम के माध्यम से पुलिस एवं जनता के बीच संबंधों को बेहतर बनाने एवं समाज के सभी वर्गों के लोगों में पुलिस बल के प्रति विश्वास बढ़ाने एवं ग्रामिणों के बीच सुरक्षा की भावना बढ़ाने का कार्य किया गया। इस दौरान ग्रामिणों को डायल-100, महिला हेल्प लाईन नंबर, के संबंध में जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। वहाँ उपस्थित ग्रामिणों को साईबर अपराध, डायन कुप्रथा एवं अंधविश्वास की कुरिति, लैगिंक अपराध एवं मानव दुव्यापार के संबंध में जानकारी दिया गया।
उपस्थित युवाओं एवं छात्राओं को सोशल मिडिया एवं नशा पान के दुष्प्रभावों संबंध में जागरूकता फैयाली गयी। कार्यक्रम के दौरान करीब पाँच सौ (500) ग्रामिणों के बीच दैनिक उपयोग की वस्तुओं का, स्कूली बच्चों के बीच पठन-पाठन एवं खेल सामाग्री का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में पुलिस निरीक्षक महोदय, मुसाबनी, थाना प्रभारी डुमरिया, थाना प्रभारी गुड़ाबान्दा, एवं साथ में गुड़ाबान्दा थाना एवं पुलिस लाईन जमशेदपुर के पदाधिकारी एवं कर्मी शामिल थे।