गिरिडीह, 25 मार्च 2025 – भरकट्टा ओपी पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 लीटर देशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
सोमवार को भरकट्टा ओपी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि चिताखारो की ओर से एक शराब तस्कर बाइक पर अवैध देशी शराब लेकर भरकट्टा की ओर आ रहा है। सूचना मिलते ही एसआई जीतेन्द्र सिंह ने पुलिस टीम के साथ वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी।
बाइक से पकड़ी गई 50 लीटर शराब
पुलिस ने एक बाइक (गाड़ी संख्या: JH 11 X 3206) को रोका और तलाशी ली। जांच में बाइक से 50 लीटर देशी शराब बरामद हुई। मौके पर ही पुलिस ने बारामोरिया निवासी नानूलाल (नुनूलाल) साव उर्फ रंजीत साव (पिता: भोरा साव) को गिरफ्तार कर लिया।
शराब तस्करों में हड़कंप
पुलिस की इस कार्रवाई के बाद शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है। भरकट्टा ओपी पुलिस का कहना है कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी हाल में अवैध शराब बिक्री को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।