सरिया, गिरिडीह: उन्होंने बताया कि अबुआ वीर, अबुआ दिशोम अभियान वन अधिकार अधिनियम 2006 के अनुसार 13/12/2005 के पूर्व वन भूमि पर आश्रित उन समुदायों एवं गांवों के दावे के अनुरूप व्यक्तिगत एवं वन संसाधनों पर वन अधिकार पट्टा प्रदान करने का अभियान है। यह न केवल अधिकार है, बल्कि यह योजना वन पत्ताधारियों के जीवनयापन एवं समृद्धि के लिए वन संसाधनों एवं अन्य योजनाओं के समन्वय के लिए भी प्रतिबद्ध है।
उन्होंने यह भी बताया कि अबुआ वीर, अबुआ दिशोम अभियान के तहत पूर्व में प्राप्त आवेदनों के निष्पादन हेतु इस सप्ताह बुधवार एवं गुरुवार को जिले के सभी प्रखंड कार्यालयों में विशेष शिविर का आयोजन किया जाना है।