झारखंड
गायत्री शक्तिपीठ कोलकत्ता में अखण्डज्योति पाठक सम्मेलन में नवयुगदल के युवाओं ने भाग लिया
जमशेदपुर । झारखण्ड
आज गायत्री शक्तिपीठ कोलकाता में शान्तिकुंज हरिद्वार से आये आदरणीय डॉ प्रमोद भटनागर जी और श्री संतोष महतो जी के मार्गदर्शन में पश्चिम बंगाल के कार्यकर्ताओं के साथ अखण्डज्योति पत्रिका को कैसे बढ़ाएं और बंगला पत्रिका के प्रकाशन पर बिचार विमर्श हुआ। इस अवसर पर टाटानगर के युवा प्रकोष्ठ नवयुगदल के युवा साथी पहुंच कर डॉ प्रमोद भटनागर जी से मिल कर विशेष मार्गदर्शन लिया।