गायत्री परिवार टाटानगर द्वारा चैत्र नवरात्रि साधना का पूर्णाहुति सम्पन्न

जमशेदपुर: गायत्री परिवार टाटानगर के युवा प्रकोष्ठ नवयुगदल और प्रज्ञा महिला मंडल ने जमशेदपुर के विभिन्न केंद्रों – मानगो, कदमा, सोनारी, भालूबासा और भुइयांडीह में पांच कुंडीय और नौ कुंडीय यज्ञों का आयोजन कर नौ दिवसीय चैत्र नवरात्रि अनुष्ठान का समापन किया।

इस दौरान, सभी भक्तों ने कलश स्थापना से लेकर नौ दिनों तक उपवास और फलाहार के साथ 24000 गायत्री महामंत्र का लघु अनुष्ठान भी संपन्न किया।

आज के दिन, गायत्री ज्ञान मंदिर में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। यज्ञ के बाद, अखिल विश्व गायत्री परिवार के युवा प्रेरणा स्त्रोत डॉ. चिन्मय पंड्या जी का जन्मदिन भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

ये भी पढ़ें : राजस्थानी संस्कृति की झलक, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में दिखी।

इस अवसर पर, प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ गायत्री परिवार झारखंड के समन्वयक श्री संतोष कुमार राय जी ने सभी झारखंडवासियों और देशवासियों को श्री राम नवमी पर्व की शुभकामनाएं दीं।

गायत्री परिवार टाटानगर गायत्री परिवार टाटानगर गायत्री परिवार टाटानगर गायत्री गायत्री परिवार टाटानगरपरिवार टाटानगर गायत्री परिवार टाटानगर

Leave a Comment