धार्मिक
गायत्री परिवार टाटानगर की युवा शाखा द्वारा सामूहिक रुद्राभिषेक का आयोजन.

जमशेदपुर: गायत्री परिवार टाटानगर की युवा शाखा नवयुगदल एवं प्रज्ञा महिला मंडल के युवाओं ने पवित्र सावन माह में गायत्री ज्ञान मंदिर भालूबासा में सामूहिक रुद्राभिषेक का आयोजन किया। इसमें जमशेदपुर के सभी क्षेत्रों से सैकड़ों भाई-बहनों ने भाग लिया। सबसे पहले सामूहिक महामृत्युंजय मंत्र के जाप एवं सभी के स्वास्थ्य की प्रार्थना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। उसके बाद बाबा भोलेनाथ का रुद्राभिषेक किया गया।
आगामी नवंबर माह में टाटानगर में आयोजित होने वाले नारी शक्तिकरण शिविर के सफल आयोजन के लिए विशेष रुद्राभिषेक किया गया। इस अवसर पर प्रज्ञा महिला मंडल की अध्यक्ष बहन जसवीर कौर ने कहा कि नारी शक्तिकरण शिविर की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। इस शिविर में 1000 से अधिक बहनें भाग लेंगी, जिसमें शांतिकुंज हरिद्वार से आदरणीय बहन शेफाली पंड्या जी पहली बार टाटानगर आ रही हैं।
आगामी 11 अगस्त को सायं 4 बजे से गायत्री ज्ञान मंदिर भालूबासा में प्रज्ञा महिला मंडल टाटानगर की बहनों का सावन महोत्सव आयोजित किया जाएगा। रुद्राभिषेक का पूर्ण संचालन जिला महिला प्रतिनिधि बहन मंजू मोदी ने किया। इस अवसर पर नवयुगदल संयोजक पुष्पेंद्र कुमार, जिला युवा प्रतिनिधि प्रशांत कालिंदी ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।
झारखंड
महाशिवरात्रि पर सरिया बाजार में भव्य शिव बारात का आयोजन

सरिया : सरिया बाजार के नवयुवकों द्वारा हर साल की तरह इस साल भी महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव-पार्वती संग भगवान गणेश की भव्य झांकी निकाली गई। पूरे हर्षोल्लास के साथ यह झांकी सरिया बाजार में निकली, जिसमें बाजार के व्यापारी, नवयुवक, बच्चे समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और जमकर आनंद उठाया।
झांकी निकालने से पहले शिव महाप्रसाद के रूप में भांग का सर्वत वितरित किया गया, जिसका श्रद्धालुओं ने स्वागत किया। नगर भ्रमण के दौरान बच्चों ने शिव बारात में भूत, पिशाच, भालू, बंदर आदि का रूप धारण कर नगरवासियों का मनोरंजन किया।
Read More : ऑल इंडिया आइडियल टीचर्स एसोसिएशन की इकाई का चुनाव संपन्न
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सरिया के कालारोड स्थित पंजाबी मंदिर में शिव बारात पहुंची, जहां सिख समुदाय के श्रद्धालुओं ने चाय, बिस्किट और पानी की व्यवस्था कर शिव बारात का भव्य स्वागत किया। इसके बाद भक्ति गीतों के साथ झांकी में शिव-पार्वती की आरती उतारी गई और उन्हें श्रद्धापूर्वक विदा किया गया।
सरिया बाजार के शिव मंदिर प्रांगण से शुरू होकर पूरे नगर में भ्रमण करने के बाद बारात का समापन किया गया। इस पूरे आयोजन में बाजार के नवयुवकों अजय कुमार बरनवाल, सुमित कुमार (रॉकी), अभय कुमार तरवे, राजेश कुमार तरवे, नीलेश कुमार, जयंत कुमार, राज माथुर, टुनटुन गुप्ता, श्लोक कुमार, संजय साव समेत कई अन्य लोगों का भरपूर सहयोग रहा।
धार्मिक
अयोध्या में राम मंदिर की स्थापना दिवस के अवसर पर आंध्र भक्त श्री राम मंदिरम केसरिया प्रकाश से जगमगाया

JAMSHEDPUR : अयोध्या में राम मंदिर की स्थापना दिवस के अवसर पर आंध्र भक्त श्री राम मंदिरम केसरिया प्रकाश से जगमगाया, 7 बार हनुमान चालीसा पढ़ा गया, भक्तो के बीच 1000 लड्डू का वितरण किया गया।
अयोध्या में भगवान राम के मंदिर की स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आज, 11 जनवरी, को शाम 6 बजे आंध्र भक्त श्री राम मंदिर, बिस्टुपुर में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मंदिर कमेटी और विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त प्रयास से संपन्न हुआ।
इस पावन अवसर पर सात बार हनुमान चालीसा का पाठ किया गया, जिससे मंदिर का वातावरण भक्तिमय हो गया। इसके पश्चात भक्तों के बीच 1000 लड्डुओं का वितरण किया गया।
Read More : विवेकानंद जयंती और स्वर्णरेखा महोत्सव को लेकर बैठक संपन्न
कार्यक्रम में आंध्र भक्त श्री राम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष श्री बी. डी. गोपाल कृष्णा ,दुर्गा प्रसाद शर्मा, सी यच रमना, गंगा मोहन, बिजय कुमार, चंद्र शेखर राव,,वाई नागेश, अरविंद मूर्ति,और विश्व हिंदू परिषद के अजय कुमार गोपी राव सहित सैकड़ों गणमान्य भक्तगण उपस्थित थे। सभी भक्तों ने राम नाम का गगनभेदी जयघोष करते हुए भगवान राम के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट करते हुए इस विशेष दिन को उत्साहपूर्वक मनाया।
धार्मिक
विश्व हिंदू स्वयंसेवक संघ द्वारा बिरसा नगर में हनुमान चालीसा पाठ का सफल आयोजन।

विश्व हिंदू स्वयंसेवक संघ द्वारा बिरसा नगर में हनुमान चालीसा पाठ का सफल आयोजन।
जमशेदपुर : दिनांक 01 अक्टूबर 2024, मंगलवार को विश्व हिंदू स्वयंसेवक संघ झारखंड प्रदेश कार्यकारिणी के तत्वावधान में वीरांगना प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष संजना पटेल द्वारा पूर्वी सिंहभूम के बिरसा नगर, 6 नंबर जॉन स्थित वनराज अखाड़ा हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम शाम 5:00 बजे से 7:00 बजे तक चला।
कार्यक्रम के विषय में वनराज अखाड़ा के सदस्य सहदेव दलाई ने जानकारी देते हुए बताया कि हर मंगलवार की तरह इस मंगलवार को भी हनुमान चालीसा पाठ और आरती का आयोजन विश्व हिंदू स्वयंसेवक संघ द्वारा किया गया।
संघ के प्रदेश महामंत्री सनातनी चंदन कुमार ने इस अवसर पर कहा कि हमारा उद्देश्य वेदों के ज्ञान को पुनः जीवन में लाना है ताकि हम पश्चिमी सभ्यता की गंदगी से बाहर निकल सकें और अपनी सनातनी संस्कृति को फिर से मजबूत कर सकें। उन्होंने जातिवाद को खत्म कर सनातनी भाई-बहनों को एकजुट करने की आवश्यकता पर जोर दिया, ताकि झारखंड में अन्य राज्यों की तरह हिंदुओं पर अत्याचार न हो सके।
यह भी पढ़ें : भटकाना, लटकाना, अटकाना, मटियाना और भूलजाना यही है सरयू राय का चरित्र – डा. अजय कुमार
युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सनातनी राजेंद्र लाल ने हिंदुओं को जागरूक होने का आह्वान किया, जिससे कि वे पश्चिमी संस्कृति से बाहर निकलकर अपनी धार्मिक ग्रंथों और संस्कृति को पुनः अपना सकें। महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सनातनी संजना पटेल ने भी संस्कृति के महत्व पर जोर दिया और सनातनी भाई-बहनों को एकजुट रहने का संदेश दिया।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सनातनी बिट्टू सतपति, जिला युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष सनातनी राजेंद्र लाल, सनातनी ममता लाल, सनातनी गीता समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
जय श्री राम!
हर हर महादेव!
सत्य सनातन धर्म की जय हो!
- विश्व हिंदू स्वयंसेवक संघ, झारखंड प्रदेश कार्यकारिणी
-
फैशन8 years ago
These ’90s fashion trends are making a comeback in 2017
-
Entertainment8 years ago
The final 6 ‘Game of Thrones’ episodes might feel like a full season
-
फैशन8 years ago
According to Dior Couture, this taboo fashion accessory is back
-
Entertainment8 years ago
The old and New Edition cast comes together to perform
-
स्पोर्ट्स8 years ago
Phillies’ Aaron Altherr makes mind-boggling barehanded play
-
व्यापार8 years ago
Uber and Lyft are finally available in all of New York State
-
Entertainment8 years ago
Disney’s live-action Aladdin finally finds its stars
-
स्पोर्ट्स8 years ago
Steph Curry finally got the contract he deserves from the Warriors