गायत्री परिवार के युवाओं ने 301 पौधा लगाया।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  ।  झारखण्ड 

गायत्री परिवार टाटानगर का नवयुगदल और प्रज्ञा महिला मंडल के युवाओं ने श्रीनाथ हाउसिंग सोसाइटी तमुलिया मानगो के परिषर में 301 पौधा लगाया। इस अवसर पर सोसाइटी के प्रमुख श्री गुरुदेव महतो ने बैदिक मंत्रों का साथ पौधों पूजन किया। पूजन के उपरांत प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ के समन्वयक श्री संतोष कुमार राय ने गुरूदेव महतो जी को गायत्री मंत्र का पट्टा पहना कर अभिवादन किया। 

संतोष जी ने बताया कि इस वर्ष बृक्ष गंग अभियान केउंझार, शिशु विद्या मंदिर चक्रधरपुर, भगेरिया फाउंडेशन के प्रमोद जी के सौजन्य से 3400 से ज्यादा पौधे उपलब्ध कराए गए। 

जिसे जमशेदपुर के आसपास सबके सहयोग से लगाये गए। इस अवसर पर जिला महिला संयोजक बहन मंजू मोदी, रेखा शर्मा के साथ नवयुगदल के सह संयोजक कुंवर प्रसाद मालाकर, वासुदेव पाल, शंकर यादव, शम्भु प्रसाद के साथ कई भाई – बहन उपस्थित रहे।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment