गायत्री परिवार के युवाओँ ने चिकित्सा शिविर लगाया

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड

गायत्री परिवार टाटानगर का युवा प्रकोष्ठ नवयुगदल और प्रयाग मेडिकल सीतारामडेरा के सामूहिक प्रयास से शारदीय नवरात्रा के प्रथम दिन गरीब जरूरतमंद लोगों के सहयोग के भाव से निःशुल्क चिकित्सा सह रक्त जांच शिविर भालूबासा स्थित मुखी समाज के भवन में लगाया गया। शिविर का शुभारंभ  डॉ सुमित रंजन, डॉ ए के आर्या और मुखी समाज के अध्यक्ष परेश मुखी ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर अतिथियों का सम्मान प्रयाग मेडिकल के संचालक श्री राजन गुप्ता ने गायत्री मंत्र का पट्टा पहना कर किया। 

इस आयोजन को सफल बनाने में पूर्णिमा नेत्रालय के नेत्र जांच टीम के साथ नवयुगदल के युवा साथी सह जिला युवा संयोजक श्री प्रशान्त कालिंदी, शंकर यादव, बलराम केशरी, गीता देवी, भक्त प्रहलाद, अजय गुप्ता, बिनोद सागर के साथ मुखी समाज के मंगल मुखी, फिरोज मुखी, जय किशन मुखी, लक्ष्मण मुखी ने अपना योगदान दिया।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment