गायत्री परिवार का 55वा रक्तदान शिविर 18 फरवरी को होगा आयोजित

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

गायत्री परिवार टाटानगर का युवा प्रकोष्ठ नवयुगदल का एक अहम बैठक गायत्री ज्ञान मंदिर भालूबासा में रक्तदान शिविर के संयोजक श्री संजीव सिन्हा जी के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। आगामी 18 फरबरी को जमशेदपुर ब्लड बैंक में गायत्री परिवार का 55वा रक्तदान शिविर लगने वाला है। 

इस बार का रक्तदान शिविर मुम्बई में होने वेले अश्वमेध महायज्ञ को समर्पित होगा। 18 फरबरी को दिन में रक्तदान शिविर लगाने के उपरांत नवयुगदल और प्रज्ञा महिला मंडल टाटानगर के 50 से ज्यादा युवा भाई-बहन मुम्बई के अश्वमेध यज्ञ में समयदान करने हेतु रवाना होंगे। आपको बता दें कि अखिल विश्व गायत्री परिवार का 47वा अश्वमेध महायज्ञ 21 से 25 फरवरी 2024 के तारीख को मुम्बई में होने जा रहा है। 

इस से पूर्व 14 फरबरी को बसंत पंचमी (गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी का आध्यात्मिक जन्म दिवस) गायत्री ज्ञान मंदिर भालूबासा के साथ-साथ टाटानगर के सभी केंद्रों पर धूमधाम से मनाया जाएगा। इस गोष्ठी में नवयुगदल के सभी युवाओं के साथ प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ गयात्री परिवार झारखण्ड़ के समन्वयक श्री संतोष कुमार राय मौजूद रहे।

Leave a Comment