गायत्री परिवार का होली मिलन समारोह हुआ सम्पन्न

जमशेदपुर: गायत्री परिवार टाटानगर के युवा प्रकोष्ठ नवयुगदल और प्रज्ञा महिला मंडल के कार्यकर्ताओं ने गायत्री ज्ञान मंदिर भालूबासा में होली मिलन समारोह और कार्यकर्ता गोष्ठी का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत विश्व कल्याण हेतु सामूहिक गायत्री महामंत्र जाप और दीप प्रज्वलन से हुई।

इसके बाद शान्तिकुंज हरिद्वार से निकलने वाली ज्योति कलश यात्रा से संबंधित आदरणीय डॉ चिन्मय पंड्या जी का दिशा निर्देश भरा वीडियो संदेश प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया। जिला महिला प्रतिनिधि बहन मंजू मोदी और प्रान्तीय युवा प्रकोष्ठ के सदस्य भाई जितेंद्र कुमार सचान जी ने पिछले वर्ष गायत्री परिवार टाटानगर द्वारा चलाये गए मिशन के कार्यों की जानकारी प्रस्तुत की।

गायत्री परिवार का होली मिलन समारोह हुआ सम्पन्न

कार्यक्रम का समापन गायत्री शक्तिपीठ टाटानगर के 43 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में दीप महायज्ञ और सामुहिक फूलों की होली के साथ हुआ। इस अवसर पर जमशेदपुर के सभी शाखाओं से 100 से ज्यादा भाई-बहनों ने भाग लिया और आने वाले वर्षों में गुरुजी के कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

गायत्री परिवार का होली मिलन समारोह हुआ सम्पन्न

मंच संचालन श्री दीपक कुमार ने किया और धन्यवाद ज्ञापन नवयुगदल के युवा साथी श्री आर पी शर्मा जी ने दिया।

आपका भाई

दीपक कुमार

मीडिया प्रभारी

नवयुगदल, गायत्री परिवार टाटानगर

Leave a Comment