गायत्री परिवार का प्राकुतिक चिक्तिसा शिविर का शुभारंभ टाटानगर में हुआ। Tata Nagar

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर ।  झारखण्ड  

अखिल विश्व गायत्री परिवार टाटानगर द्वारा राजस्थान शिव मंदिर जुगसलाई के प्रांगण में 7 दिवसीय प्राकुतिक चिकित्सा शिविर का शुभारंभ हुआ। इस शिविर का संचालन आंवलखेड़ा के बरिष्ठ प्रतिनिधि और उनके सहयोगियों द्वारा आगामी 7 दिनों तक हर तरह का प्राकुतिक चिकित्सा कराया और सिखाया जाएगा। इन सब बातों की जानकरी भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा झारखंड के प्रांतीय समन्वयक श्री ताराचंद अग्रवाल जी ने दिया इस आयोजन को श्री अरविंद प्रसाद चौराशिया, और BSGP के सभी सदस्य मिलकर गति प्रदान कर रहे हैं। 

Leave a Comment