गायत्री ज्ञान मंदिर मे 17 ने पाया कंप्यूटर प्रशिक्षण का सर्टिफिकेट।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड

आज गायत्री ज्ञान मंदिर, भालूबासा में निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण क्लास के दूसरे बैच का समापन सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम के साथ बहुत ही भव्य तरीके से संपन्न हुआ। जिसमें 17 बच्चों ने अपना सर्टिफिकेट प्राप्त किया। इस कार्यक्रम में अभिभावकों की उपस्थिति के साथ-साथ नए बैच के बच्चे भी उपस्थित रहे। आगामी 22 नवंबर बुधवार से नए बैच का भी शुभारंभ होने जा रहा है। 

इस कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक गण में रूबी शर्मा, संतोष गुप्ता, अनिल विश्वकर्मा, अमरजीत कुमार आदि लोग उपस्थित रहे। ज्ञात हो कि गायत्री परिवार नवयुगदल, युवा प्रकोष्ठ अपने सामाजिक उत्तरदायित्व को निभाते हुए विगत दो साल से आर्थिक रूप से कमजोर एवं जरूरतमंद सभी छात्रों को गायत्री ज्ञान मंदिर भालूबासा मे निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण दे रहा है। अंत मे धन्यवाद ज्ञापन रूबी शर्मा ने दिया, जिसमें प्रत्यक्ष और प्रत्यक्ष रूप से किसी भी तरह से सहयोग करने वाले उन सभी का आभार व्यक्त करते हुए उत्तीर्ण छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। 

Leave a Comment