“गाजुड़” समाज सेवी संस्था की ओर से कम्बल वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए समाजसेवी दिलीप प्रसाद।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : शनिवार 29 जनवरी, 2022

आज दिनांक 29 जनवरी 2022 शनिवार को जोन नंबर -11, रोड नंबर-4 बिरसानगर में “गाजुड़” समाज सेवी संस्था ने  जरूरतमंदों के बीच 32 कंबल का वितरण किया। कार्यक्रम मैं उपस्थित संस्था के संस्थापक जनमेंजय सरदार जी ने उपस्थित सभी बुजुर्गों को संबोधित करते हुए कहा इस संस्था का नाम ही “गाजुड़” है। गाजुड़ का मतलब हुआ गांव से गांव को जोड़ना। इसके साथ ही मानव से मानव को जोड़ना का भी काम किया जा रहा है और बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद भी प्राप्त हो रहा है।

THE NEWS FRAME

कार्यक्रम में उपस्थित समाजसेवी मुख्य अतिथि श्री दिलीप प्रसाद जी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा संस्था का उद्देश्य है शिक्षा, कुपोषण और दरिद्रता। जिसपर संस्था और हमारे समाज को काम करना है ताकि उन्हें मूलभूत सुविधा प्राप्त कर सकें।

कार्यक्रम संस्था के सह-संस्थापक श्रीमान स्नेहाशीष राणा के अध्यक्षता में हुआ। संचालन संस्था के जिला अध्यक्ष प्रकाश महतो और धन्यवाद ज्ञापन आनन्द सिंह ने किया। कार्यक्रम को सफल करने में बिष्णु पाण्डा, कुलदीप सिंह, रबिन सिंह, राजकुमार सिंह, निर्मल महतो, अनुप टोपनो, प्रकाश महतो, अंजु दास, आनन्द सिंह, स्नेहाशीष राणा, मंटु मंडल, शिवानी प्रमाणिक, जिनेट तिर्की, शंभू दास आदि का सहयोग रहा।

Leave a Comment